Get App

HPCL के रिटेल आउटलेट्स पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगायेगा Honda

इस करार से दोनों कंपनियों की एनर्जी ट्रांजिशन प्रक्रिया में तेजी आयेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2022 पर 6:12 PM
HPCL के रिटेल आउटलेट्स पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगायेगा Honda
यह Honda की बैटरी शेयरिंग सर्विस की वैश्विक शुरुआत का प्रतीक है

होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड (Honda Motor Co., Ltd.) की बैटरी शेयरिंग सर्विस के लिए बनी नई सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Power Pack Energy India Private Limited) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL), एक महारत्न ऑयल एंड गैस पब्लिक सेक्टर उपक्रम ने एक समझौता और वाणिज्यिक करार किया है। इसके तहत कंपनी ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में सहयोग करने और भारत भर के प्रमुख शहरों में एचपीसीएल के रिटेल आउटलेट्स में बैटरी शेयरिंग सर्विस प्रदान करेंगी। यह होंडा की बैटरी शेयरिंग सर्विस की वैश्विक शुरुआत होगी।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में Honda Motor Co., Ltd. Japan ने अपनी नई सहायक कंपनी Honda Power Pack Energy India के जरिये इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स के साथ भारत में बैटरी शेयरिंग सेवा शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की।

होंडा की बैटरी शेयरिंग सेवा रिक्शा चालकों को चुनिंदा शहरों में स्थापित किए जा रहे निकटतम बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों पर रुकने और डिस्चार्ज हुई बैटरी (Honda Mobile Power Pack e:) को पूरी तरह से चार्ज हुई बैटरी से स्वैप करने या बदलने की सुविधा उपलब्ध करायेगी।

होंडा ने 2022 की पहली छमाही में बेंगलुरू शहर से वाणिज्यिक आधार पर बैटरी ऐज ए सर्विस (BaaS) बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई है। होंडा HPCL के रिटेल आउटलेट पर बैटरी स्वैप स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क खड़ा करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें