होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड (Honda Motor Co., Ltd.) की बैटरी शेयरिंग सर्विस के लिए बनी नई सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Power Pack Energy India Private Limited) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL), एक महारत्न ऑयल एंड गैस पब्लिक सेक्टर उपक्रम ने एक समझौता और वाणिज्यिक करार किया है। इसके तहत कंपनी ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में सहयोग करने और भारत भर के प्रमुख शहरों में एचपीसीएल के रिटेल आउटलेट्स में बैटरी शेयरिंग सर्विस प्रदान करेंगी। यह होंडा की बैटरी शेयरिंग सर्विस की वैश्विक शुरुआत होगी।
