नौकरी के दौरान कई बार ऐसे मौके आते हैं जब आप सोचते हैं कि रिटायरमेंट लेकर कुछ अपना काम शुरू किया जाए। लेकिन जैसे ही आप रिटायरमेंट के बाद पैसों का हिसाब लगाते हैं तो मन मार कर फिर नौकरी करने लग जाते हैं। या कई बार प्राइवेट नौकरी में काम करते हुए रिटायरमेंट की टेंशन होती रहती है। ऐसे में भला क्या किया जाए कि प्राइवेट नौकरी में भी पेंशन का सुख मिल सके।