Loan on Fixed Deposit: अगर आपने बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit – FD) किया है तो आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है। पहली तो ये पैसे अगर बैंक में जमा हैं तो ब्याज मिल रही है। वहीं इमरजेंसी पड़ने पर आप FD को बगैर तोड़े लोन भी ले सकते हैं। मुश्किल वक्त में यह FD काफी काम आती है। बैंक FD में जमा रकम का 90 फीसदी से 95 फीसदी तक लोन के रूप में देते हैं। इसके अलावा FD पर ओवरड्राफ्ट लिमिट का भी फायदा भी मिलता है। बैंक आपको जमा रकम के 90 फीसदी तक के बराबर की ओवरड्राफ्ट लिमिट का फायदा दे सकते हैं।