Get App

Loan on Fixed Deposit: पैसों की जरूरत पड़ने पर नहीं तोड़ें FD, मिल जाएगा लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

Loan on Fixed Deposit: अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो FD तोड़कर फंड न एकत्र करें। आप FD की सुविधा का लाभ उठाकर उस पर लोन ले सकते हैं। इसमें ब्याज भी कम लगती है। यह काफी सुविधाजनक भी है। लेकिन FD पर एक लिमिट तक ही लोन मिलता है। जानिए FD पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा

Jitendra Singhअपडेटेड May 04, 2023 पर 6:47 PM
Loan on Fixed Deposit: पैसों की जरूरत पड़ने पर नहीं तोड़ें FD, मिल जाएगा लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई
FD पर लोन उसके अमाउंट के 90-95 फीसदी तक लोन हासिल कर सकते हैं

Loan on Fixed Deposit: अगर आपने बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit – FD) किया है तो आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है। पहली तो ये पैसे अगर बैंक में जमा हैं तो ब्याज मिल रही है। वहीं इमरजेंसी पड़ने पर आप FD को बगैर तोड़े लोन भी ले सकते हैं। मुश्किल वक्त में यह FD काफी काम आती है। बैंक FD में जमा रकम का 90 फीसदी से 95 फीसदी तक लोन के रूप में देते हैं। इसके अलावा FD पर ओवरड्राफ्ट लिमिट का भी फायदा भी मिलता है। बैंक आपको जमा रकम के 90 फीसदी तक के बराबर की ओवरड्राफ्ट लिमिट का फायदा दे सकते हैं।

अगर आप FD के बदले लोन लेते है, तो इस लोन पर ब्याज की दर पर्सनल लोन से काफी कम होती है। इसमें आपको सिर्फ उसी रकम पर ब्याज लगेगा, जिस रकम का आप उपयोग करेंगे।

नहीं लगती प्रोसेसिंग फीस

FD पर उठाए गए लोन पर आमतौर पर FD की दर से 2 फीसदी अधिक ब्याज लगता है। लेकिन इसके लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है। ब्‍याज सिर्फ उतनी ही रकम पर लगता है। जितनी रकम उधार के रूप में ली जाती है। अगर आप लोन को समय से नहीं चुका पाते तो आपकी FD की रकम से उस लोन को कवर कर लिया जाता है। इतना ही नहीं FD पर कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। अगर आप 5 साल या उससे ज्‍यादा समय के लिए FD कराते हैं तो इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट क्लेम करने का मौका मिलता है। वहीं अगर 5 साल से कम के लिए FD कराते हैं तो टैक्स देना पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें