सरकार की तरफ से महिलाओं को ध्यान में रखकर एक बेहद ही खास स्कीम को शुरू किया गया है। इस नई स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) है। इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से संचालित किया जा रहा है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर योजनाओं में जमा कर्ताओं को टैक्स बेनिफिट दिया जाता है। ऐसे में इस योजना को लेकर भी लोगों के मन में ऐसा सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसमें भी उनको टैक्स में कटौती का फायदा मिलेगा या नहीं। आइये जानते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल।