Get App

रिटायरमेंट की तैयारी? जानें SBI में NPS खाता खुलवाने पर कितना मिलेगा टैक्स छूट और बाकी सभी फायदे

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक पेंशन-योजना (रिटायरमेंट सेविंग स्कीम) है। भारत का कोई भी नागरिक NPS खाता खुलवा सकता है। देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी यह अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। SBI में एनपीएस खाते खुलवाने पर मिलने वाले सभी टैक्स लाभों के बारे में आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 5:43 PM
रिटायरमेंट की तैयारी? जानें SBI में NPS खाता खुलवाने पर कितना मिलेगा टैक्स छूट और बाकी सभी फायदे
न्यूनतम 500 रुपये की राशि के साथ टियर I एनपीएस खाता खुलवाया जा सकता है

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक पेंशन-योजना (रिटायरमेंट सेविंग स्कीम) है। इसका मकसद सभी भारतीय नागरिकों को वृद्धावस्‍था के दौरान समाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपेमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की ओर से मैनेज किया जाता है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अपने सब्सक्राइबर्स को सुनियोजित बचत के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह अपने सब्सक्राइबर्स को टैक्स बचाने का भी ऑफर देता है। भारत का कोई भी नागरिक NPS खाता खुलवा सकता है। देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी यह अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। SBI में एनपीएस खाते खुलवाने पर मिलने वाले सभी टैक्स लाभों के बारे में आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं-

खाते का प्रकार

NPS खाता दो प्रकार होता है- टियर I और टियर II। टियर I खाता वह है, जिसमें ग्राहकों को टैक्स लाभ मिलता है। न्यूनतम 500 रुपये की राशि के साथ टियर I एनपीएस खाता खुलवाया जा सकता है। इसके तहत हर साल न्यूनतम 1,000 रुपये जमा करना अनिवार्य होता है।

वहीं टियर II खाता स्वैच्छिक होता है और इसमें कोई टैक्स लाभ नहीं मिलता है। यह एक निवेश खाता है। इसे न्यूनतम 1,000 रुपये की राशि के साथ खुलवाया जा सकता है। टियर II में जमा पैसे को कभी भी निकाला जा सकता है। जबकि टियर I में जमा पैसे को 60 साल की उम्र तक निकालने की इजाजत नहीं होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें