मौजूदा वक्त में कई सारे बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंकों के साथ साथ सरकार ने पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाओं पर भी दिए जाने वाले ब्याज मे संशोधन किया है। मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित की जाने वाली योजना नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) लोगों को उनके निवेश पर काफी शानदार रिटर्न ऑफर कर रही है। ऐसे में हमारे लिए यह समझना जरूरी हो जाता है कि बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम में हमें सबसे ज्यादा फायदा कहां मिल रहा है।