स्टॉक मार्केट की उठा-पटक से दूर सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि स्कीम जैसी छोटी बचत योजनाओं का आकर्षण बना हुआ। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2026 में इन स्कीम के निवेशकों को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI ने बेंचमार्क पॉलिसी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है तो ऐसे में वित्त मंत्रालय छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में भी कटौती कर सकती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को एक सरकारी अधिकारी ने दी है। आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 7 फरवरी को रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया है।