सरकारी योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF Scheme) सेविंग करने के लिए काफी शानदार स्कीम साबित हो सकती है। यह एक लंबी अवधि वाली योजना है, जिसमें आप लंबे वक्त के लिए आप अपने पैसे जमा कर सकते हैं। हालांकि आप पीपीएफ अकाउंट को अपने बच्चों के लिए भी शुरू कर सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट आपके बच्चों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। पब्लिक प्रोविंडेट फंड स्कीम, 2019 के पैराग्राफ 3 के मुताबिक कोई भी माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक नाबालिग बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। हालांकि एक व्यक्ति के नाम पर इसमें एक से ज्यादा खाता नहीं खुलवाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नाबालिग बच्चे के पीपीएफ खाते में पैसा जमा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।