भारत से बाहर रहकर कमाने वाले लोगों को अपना पैसा नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट (NRE Account) में ट्रांसफर करना होता है। इसमें जमा किया पैसा अपने आप ही भारतीय करेंसी में कंवर्ट कर दिया जाता है। यानी कि आप अपने इस अकाउंट में किसी भी बाहरी देश की करेंसी को जमा कर सकते हैं और उसे रुपये में बदल सकते हैं। एनआरई खाते को अकेले के लिए और ज्वाइंट अकाउंट दोनों ही तरह से ओपन किया जा सकता है। NRE खाते पर दी जाने वाली FD पर अलग अलग बैंक अलग अलग इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं। आइये जानते हैं कि अलग अलग बैंकों में NRE खातों के लिए इंटरेस्ट रेट क्या है।