Get App

NRE अकाउंट पर कौन से बैंक दे रहे हैं कितना ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट

NRE Account जमा किया पैसा अपने आप ही भारतीय करेंसी में कंवर्ट कर दिया जाता है। यानी कि आप अपने इस अकाउंट में किसी भी बाहरी देश की करेंसी को जमा कर सकते हैं और उसे रुपये में बदल सकते हैं। एनआरई खाते को अकेले के लिए और ज्वाइंट अकाउंट दोनों ही तरह से ओपन किया जा सकता है। NRE खाते पर दी जाने वाली FD पर अलग अलग बैंक अलग अलग इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 8:54 PM
NRE अकाउंट पर कौन से बैंक दे रहे हैं कितना ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट
NRE Account जमा किया पैसा अपने आप ही भारतीय करेंसी में कंवर्ट कर दिया जाता है

भारत से बाहर रहकर कमाने वाले लोगों को अपना पैसा नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट (NRE Account) में ट्रांसफर करना होता है। इसमें जमा किया पैसा अपने आप ही भारतीय करेंसी में कंवर्ट कर दिया जाता है। यानी कि आप अपने इस अकाउंट में किसी भी बाहरी देश की करेंसी को जमा कर सकते हैं और उसे रुपये में बदल सकते हैं। एनआरई खाते को अकेले के लिए और ज्वाइंट अकाउंट दोनों ही तरह से ओपन किया जा सकता है। NRE खाते पर दी जाने वाली FD पर अलग अलग बैंक अलग अलग इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं। आइये जानते हैं कि अलग अलग बैंकों में NRE खातों के लिए इंटरेस्ट रेट क्या है।

SBI NRE इंटरेस्ट रेट

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को NRE अकाउंट की एफडी पर एक साल से 10 साल की अवधि के लिए 6.50% से 7.10% तक की इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह नई दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हैं।

HDFC Bank NRE इंटरेस्ट रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें