अपने पैसों को तेजी से बढ़ाने के लिए उनका इनवेस्टमेंट काफी जरूरी है। ऐसे में कई सारे लोग अपने पैसों को म्यूचुअल फंड या फिर एसआईपी (Mutual Fund And SIP) में इनवेस्ट करते हैं। हालांकि इन दोनों में ही इनवेस्टमेंट की कॉन्टिन्यूटी को बनाए रखना भी बोहद जरूरी है। एसआईपी एक सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट है। यह किसी इनवेस्टर्स को अपने मनपसंद के नम्युचुअल फंड में इनवेस्ट करने की सहूलियत देता है। हालांकि अक्सर आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर आपने अपनी किश्त को जमा नहीं किया तो क्या होगा।