Get App

SIP की किश्त को समय पर जमा करना है जरूरी, अगर चूके तो आपको होगा ये नुकसान

कई सारे लोग म्यूचुअल फंड या फिर एसआईपी (Mutual Fund And SIP) में इनवेस्ट करते हैं। हालांकि इन दोनों में ही इनवेस्टमेंट की कॉन्टिन्यूटी को बनाए रखना भी बोहद जरूरी है। एसआईपी एक सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट है। यह किसी इनवेस्टर्स को अपने मनपसंद के नम्युचुअल फंड में इनवेस्ट करने की सहूलियत देता है। हालांकि अक्सर आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर आपने अपनी किश्त को जमा नहीं किया तो क्या होगा

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 5:05 PM
SIP की किश्त को समय पर जमा करना है जरूरी, अगर चूके तो आपको होगा ये नुकसान
कई सारे लोग म्यूचुअल फंड या फिर एसआईपी (Mutual Fund And SIP) में इनवेस्ट करते हैं

अपने पैसों को तेजी से बढ़ाने के लिए उनका इनवेस्टमेंट काफी जरूरी है। ऐसे में कई सारे लोग अपने पैसों को म्यूचुअल फंड या फिर एसआईपी (Mutual Fund And SIP) में इनवेस्ट करते हैं। हालांकि इन दोनों में ही इनवेस्टमेंट की कॉन्टिन्यूटी को बनाए रखना भी बोहद जरूरी है। एसआईपी एक सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट है। यह किसी इनवेस्टर्स को अपने मनपसंद के नम्युचुअल फंड में इनवेस्ट करने की सहूलियत देता है। हालांकि अक्सर आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर आपने अपनी किश्त को जमा नहीं किया तो क्या होगा।

कैसे जमा की जाती है SIP की किश्त

आप मंथली, तिमाही या फिर हर छह महीने पर अपनी SIP की किश्त को जमा कर सकते हैं। आज कल कई सारे लोग किश्त को जमा करने के लिए ऑटो डेबिट के ऑप्शन को भी चुनते हैं। हालांकि इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में किश्त जितनी रकम होनी ही चाहिए। अगर आपके अकाउंट में यह रकम नहीं है तो आपको काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा।

SIP टारगेट पूरा करने वाले डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम SEBI के नियमों का उल्लंघन, AMFI ने बंद करने को कहा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें