Get App

SIP स्टॉपेज रेशियो ऑल-टाइम हाई पर, अब क्या करें निवेशक?

फरवरी 2025 में SIP स्टॉपेज रेशियो 123% के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, यानी हर 100 नए SIP पर 123 बंद हो गए। यह लगातार दूसरा महीना है जब नए SIP से ज्यादा SIP बंद हो रहे हैं। जनवरी में यह रेशियो 109% था। आइए जानते हैं कि SIP स्टॉपेज रेशियो बढ़ने की क्या वजह है और निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 6:20 PM
SIP स्टॉपेज रेशियो ऑल-टाइम हाई पर, अब क्या करें निवेशक?
SIP स्टॉपेज रेशियो बढ़ने के बावजूद, फरवरी में SIP इनफ्लो ₹25,999 करोड़ रहा

SIP Stoppage Ratio: Systematic Investment Plan (SIP) स्टॉपेज रेशियो फरवरी 2025 में 123% के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इसका मतलब यह है कि हर 100 नए SIP रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 123 SIP या तो बंद कर दिए गए या फिर उनकी अवधि पूरी हो गई। यह लगातार दूसरा महीना है जब नए SIP से ज्यादा SIP बंद हो रहे हैं। जनवरी में यह रेशियो 109% था। वहीं, दिसंबर में यह काफी कम था, करीब 83%।

SIP स्टॉपेज रेशियो क्या होता है?

SIP स्टॉपेज रेशियो वह अनुपात है, जो बताता है कि किसी महीने में शुरू किए गए नए SIP के मुकाबले कितने SIP बंद या पूरे हुए। अगर यह रेशियो ज्यादा होता है, तो इसका मतलब यह है कि निवेशक नए SIP शुरू करने के बजाय ज्यादा SIP रोक रहे हैं।

निवेशक SIP क्यों रोक रहे हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें