SIP Stoppage Ratio: Systematic Investment Plan (SIP) स्टॉपेज रेशियो फरवरी 2025 में 123% के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इसका मतलब यह है कि हर 100 नए SIP रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 123 SIP या तो बंद कर दिए गए या फिर उनकी अवधि पूरी हो गई। यह लगातार दूसरा महीना है जब नए SIP से ज्यादा SIP बंद हो रहे हैं। जनवरी में यह रेशियो 109% था। वहीं, दिसंबर में यह काफी कम था, करीब 83%।