Get App

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के नाम पर पैसों की बारिश, मिलेंगे 65 लाख रुपये, कहीं भी करें खर्च

Sukanya Samriddhi Yojana: इस सरकारी योजना को 250 रुपये जमा कर शुरू कर सकते हैं। हर साल पैसे जमा करना होगा। एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। अकाउंट ओपन होने के बाद अगर किसी भी फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये नहीं जमा किया तो 50 रुपये जुर्माना लग जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2023 पर 11:09 AM
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के नाम पर पैसों की बारिश, मिलेंगे 65 लाख रुपये, कहीं भी करें खर्च
सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा करने पर 7.6 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भी है। जिसे साल 2015 में मोदी सरकार ने शुरू की थी। इस योजना में आप हर दिन महज 416 रुपये बचाकर अपनी बेटी को 65 लाख रुपये की मालकिन बना सकते हैं। यह एक लंबी अवधि की योजना है। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या हाएर एजुकेशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें ब्‍याज भी अन्‍य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है। इस योजना में निवेश करके अपनी बेटी के भविष्य की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं। इस योजना के जरिए आप मोटा फंड बना सकते हैं।

सालाना 1.5 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा

10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। बेटी की 21 साल की उम्र होने पर यह योजना मैच्योर हो जाएगी। हालांकि, इस योजना में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा, जब तक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती। 18 साल के बाद भी कुल पैसों का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें