Get App

SSY: इस सरकारी स्कीम में रोजाना जमा करें 100 रुपये, बन जाएगा 15 लाख का मोटा फंड, जानिए कैसे

Sukanya Samriddhi Yojana: यह बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार की स्कीम है। इस स्कीम में पैसे जमा करने पर 7.6 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है। बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने का अच्छा जरिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 5:08 PM
SSY: इस सरकारी स्कीम में रोजाना जमा करें 100 रुपये, बन जाएगा 15 लाख का मोटा फंड, जानिए कैसे
सुकन्या समृद्धि योजना में टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की ओर से कई स्माल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) चला रही है। ये योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो थोड़ा-थोड़ा पैसे निवेश करके भविष्‍य के लिए अच्‍छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या हाएर एजुकेशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें ब्‍याज भी अन्‍य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है। इसे आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं।

इस योजना में सिर्फ 15 साल तक ही पैसे जमा करना होगा। इस मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है। सरकार सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी सालाना दर से ब्याज दे रही है। एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक पैसे जमा किए जा सकते हैं। वहीं, अकाउंट ओपन होने के बाद अगर किसी भी फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये जमा करना होता है। अगर किसी फाइनेंशियल ईयर में कुछ भी पैसे जमा नहीं किया तो 50 रुपये का जुर्माना लग जाएगा। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो उसके नाम पर SSY Account खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत इसमें एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खुलवाया जा सकता है। अगर दो बेटियां हैं तो दोनों के नाम अलग-अलग खाते खोलने होंगे। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।

LIC Aadhaar Shila : रोज 29 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 4 लाख, सिर्फ महिलाओं के लिए है एलआईसी की यह पॉलिसी

कैसे म‍िलेगा 15 लाख का फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें