Get App

Tata Capital ने फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स में निवेश के लिए जुटाये 955 करोड़

टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड I ने 2012 में 411 करोड़ रुपये जुटाए थे और उसके बाद अब फिर से फंड रेजिंग हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 5:13 PM
Tata Capital ने फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स में निवेश के लिए जुटाये 955 करोड़
TCHF II मुख्य रूप से पूरे भारत में हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज से संबंधित कंपनियों में इक्विटी पोजीशन लेगी

टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने सोमवार को हेल्थकेयर कंपनियों में निवेश करने के लिए एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी द्वारा 955 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की। टाटा कैपिटल के एक बयान में कहा गया है कि टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड II (टीसीएचएफ II) (Tata Capital Healthcare Fund II (TCHF II) ने अंतिम रूप से 955 करोड़ रुपये या 126 मिलियन डॉलर निवेशक कमिटमेंट्स को हासिल कर लिया है।

यह पेशकश टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड I का फॉलो-अप है, जिसने 2012 में 411 करोड़ रुपये जुटाए थे।

स्टेटमेंट में कहा गया है कि दूसरे फंड ने कुछ ग्लोबल फार्मा, मेडिकल इक्यूपमेंट कंपनियों, डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और बड़े यूरोपीय इंस्टीट्यूशंस सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय और रणनीतिक इंस्टीट्यूशंस से कमिटमेंट्स प्राप्त किया है। वहीं भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत कोष के जरिये भी पैसा भी दिया है। .

इसके मैनेजिंग पार्टनर विशालाक्षी चंद्रमौली (managing partner Visalakshi Chandramouli) ने कहा कि TCHF II मुख्य रूप से हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज से संबंधित कंपनियों में इक्विटी पोजीशन लेगी, जिनका कारोबार पूरे भारत में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें