टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने सोमवार को हेल्थकेयर कंपनियों में निवेश करने के लिए एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी द्वारा 955 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की। टाटा कैपिटल के एक बयान में कहा गया है कि टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड II (टीसीएचएफ II) (Tata Capital Healthcare Fund II (TCHF II) ने अंतिम रूप से 955 करोड़ रुपये या 126 मिलियन डॉलर निवेशक कमिटमेंट्स को हासिल कर लिया है।