स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के तहत अपना पैसा निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने जुलाई से सितंबर 2023 के तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में 30 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार की तरफ से अलग अलग छोटी योजनाओं पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। सरकार ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना पर दिए जाने वाले ब्याज दर में 70 बेस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी बाकी सभी योजनाओं पर किए गए इजाफे से ज्यादा है। वहीं 1 साल और 2 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और 5 साल की रिकरिंग डेपॉजिट जैसी योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज पर भी इजाफा कर दिया गया है।