पिछले कुछ समय के दौरान सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंकों ने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को काफी ज्यादा बेहतर बना दिया है। फिक्स्ड डिपॉजिट हमेशा से ही इनवेस्टमेंट का सबसे पसंदीदा और सुरक्षित जरिया माना जाता रहा है। हालांकि एक वक्त तक इस पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट काफी कम था। पर अब कई सारे बैंकों ने इसे बढ़ा दिया है। सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट और भी ज्यादा बेहतर है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे छह बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर केवल तीन साल की अवधि पर ही ग्राहकों को 8 फीसदी से ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है।