Get App

IRCTC: चैट या वॉइस कमांड से बुक कर पाएंगे ट्रेन टिकट, AskDISHA 2.0 से सब होगा आसान

IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपना नया वर्चुअल असिस्टेंट AskDISHA 2.0 लॉन्च किया है। यह एक एडवांस्ड AI-आधारित चैटबॉट है जो अब टिकट बुकिंग, रिफंड स्टेटस चेक करने और टिकट कैंसिल करने जैसे कामों को आसान और तेज बनाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 4:10 PM
IRCTC: चैट या वॉइस कमांड से बुक कर पाएंगे ट्रेन टिकट, AskDISHA 2.0 से सब होगा आसान
IRCTC news: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपना नया वर्चुअल असिस्टेंट AskDISHA 2.0 लॉन्च किया है।

IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपना नया वर्चुअल असिस्टेंट AskDISHA 2.0 लॉन्च किया है। यह एक एडवांस्ड AI-आधारित चैटबॉट है जो अब टिकट बुकिंग, रिफंड स्टेटस चेक करने और टिकट कैंसिल करने जैसे कामों को आसान और तेज बनाएगा। यह न केवल बुकिंग आसान बनाता है, बल्कि यूजर्स को पासवर्ड की झंझट और लंबे प्रोसेस से भी मुक्ति दिलाता है। अब टिकट बुकिंग, रिफंड और कैंसिलेशन सब कुछ सिर्फ एक चैट या वॉइस कमांड में कर पाएंगे।

AskDISHA 2.0 की खासियतें

यह असिस्टेंट बुकिंग के हर स्टेप में आपकी मदद करता है, जिससे तकनीक में कम अनुभव रखने वाले लोग भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

आवाज से टिकट बुकिंग अब आसान होगा। यह सर्विस अंग्रेज़ी, हिंदी, हिंग्लिश और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें