Get App

Train Ticket: ट्रेन के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग्स बदल रही हैं या नहीं, IRCTC ने किया क्लियर

वर्तमान नियमों के अनुसार, तत्काल बुकिंग ट्रेन के अपने ओरि​जिन स्टेशन से निर्धारित प्रस्थान यानि उसके डिपार्चर से एक दिन पहले खुलती है। तत्काल ई-टिकट पर प्रति PNR मैक्सिमम 4 यात्रियों को बुक किया जा सकता है। तत्काल के चार्ज प्रति यात्री, सामान्य टिकट के अतिरिक्त होते हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 12:01 PM
Train Ticket: ट्रेन के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग्स बदल रही हैं या नहीं, IRCTC ने किया क्लियर
एजेंट्स के लिए तय बुकिंग टाइमिंग्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ट्रेन के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बात IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने क्लियर की है। यह बयान सोशल मीडिया पर चल रहे उन पोस्ट के जवाब में जारी किया गया है, जिनमें कहा गया कि 15 अप्रैल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं। इससे टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। यह भी कहा गया कि सुबह 10 से 12 बजे तक एजेंटों को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी, जिससे आम यात्रियों को बेहतर मौका मिलेगा।

लेकिन अब क्लैरिफिकेशन के तहत IRCTC ने कहा है, "एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग टाइमिंग्स में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। साथ ही एजेंट्स के लिए तय बुकिंग टाइमिंग्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।"

तत्काल टिकट बुकिंग का सही समय क्या है?

वर्तमान नियमों के अनुसार, तत्काल बुकिंग ट्रेन के अपने ओरि​जिन स्टेशन से निर्धारित प्रस्थान यानि उसके डिपार्चर से एक दिन पहले खुलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें