ट्रेन के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बात IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने क्लियर की है। यह बयान सोशल मीडिया पर चल रहे उन पोस्ट के जवाब में जारी किया गया है, जिनमें कहा गया कि 15 अप्रैल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं। इससे टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। यह भी कहा गया कि सुबह 10 से 12 बजे तक एजेंटों को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी, जिससे आम यात्रियों को बेहतर मौका मिलेगा।