Get App

IRCTC: 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, सिर्फ इन ट्रेनों के यात्रियों के मिलेगा फायदा

IRCTC: रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब केवल 45 पैसे में 10 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस कवर मिलेगा। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी नई बीमा पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 12:47 PM
IRCTC: 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, सिर्फ इन ट्रेनों के यात्रियों के मिलेगा फायदा
IRCTC: रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने बड़ी खुशखबरी दी है।

IRCTC: रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब केवल 45 पैसे में 10 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस कवर मिलेगा। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी नई बीमा पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं। यह बीमा योजना ऑप्शनल है। लेकिन एक बार चुनने के बाद, यह सभी यात्रियों पर लागू होगी, जो एक ही पीएनआर (PNR) के तहत यात्रा कर रहे हैं। यह योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए है और इसका फायदा सिर्फ ई-टिकट बुकिंग के माध्यम से ही लिया जा सकता है।

कौन उठा सकता है इस योजना का फायदा?

यह बीमा केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है। विदेशी नागरिक और एजेंटों या अन्य यात्रा एजेंसियों के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्री इसका लाभ नहीं उठा सकते। 5 साल से कम उम्र के बच्चे, जिनके टिकट बिना सीट के बुक किए गए हैं, इस बीमा में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, 5-11 साल की उम्र के बच्चों को यह बीमा टिकट के साथ या बिना सीट के बुकिंग पर दिया जाएगा।

बीमा का फायदा और सम एश्योर्ड - इस बीमा पॉलिसी के तहत यात्रियों को चार प्रमुख फायदे लाभ दिए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें