ITR filing 2023: काफी समय से प्रमोशन और लोगों को आईटीआर फाइल करने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार काफी समय से मुहिम चला रही थी। कल आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ट्वीट के मुताबिक 31 जुलाई की शाम 6 बजे तक 6.50 करोड़ से अधिक आईटीआर फाइल हो चुकी थी। सिर्फ 31 जुलाई के दिन ही 26.76 लाख आईटीआर फाइल हुई है। ये डेटा कल शाम तक का है। पिछले साल FY 2022-23 के में 31 जुलाई तक 5.83 लाख आईटीआर फाइल हुई थी। अब बिना पेनाल्टी के आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है।