इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2 जून को सुबह 10:30 बजे तक 54,389 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके थे। इनमें 48,975 वेरिफाय भी हो चुके हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्सेल यूटिलिटी आधारित रिटर्न फाइलिंग की इजाजत 30 मई को दे दी है। इसके बावजूद ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग अभी शुरू नहीं हुई है। सवाल है कि किसके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है?