ITR Filing 2025: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की डेडलाइन तकनीकी तैयारियों के चलते पहले ही 15 सितंबर तक बढ़ाई जा चुकी है। लेकिन अब एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (Annual Information Statement - AIS) में तकनीकी खामियों और डेटा मिसमैच के मामलों ने टैक्सपेयर्स के लिए नई चिंता खड़ी कर दी है। यह परेशानी खासकर ITR-1 फाइल करने वाले छोटे निवेशकों को हो रही है।