ITR Filing 2025: वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तैयारी भी जोरशोर से शुरू कर दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने बुधवार (30 अप्रैल) को ITR फॉर्म 1 और फॉर्म 4 भी जारी कर दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि बाकी फॉर्म भी जल्द ही नोटिफाई हो जाएंगे। नए आईटीआर फॉर्म में बड़े बदलाव हुए हैं। सैलरीड कर्मचारियों को फॉर्म 16 का भी इंतजार है, जिसमें अहम बदलाव हुए है।