इनकम टैक्स के मामले में नॉन-रेजिडेंट इंडियंस (एनआरआई) के लिए अलग नियम हैं। एनआरआई के लिए इनके बारे में जानना जरूरी है। इंडिया में इंडिविजुअल्स के लिए टैक्स रेजिडेंसी को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। इनमें ऑर्डिनरी रेजिडेंट, रेजिडेंट बट नॉट ऑर्डिनरी रेजिडेंट (आरएनओआर) और नॉन-रेजिडेंट (एनआरआई) शामिल है। किसी व्यक्ति को विदेश में हुई इनकम पर इंडिया में तभी टैक्स लगता है जब वह आर्डिनरी रेजिडेंट की कैटेगरी में आता है।