FD Rates: कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने चुनिंदा पीरियड वाली FD की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की कटौती की है। यह अप्रैल महीने में ब्याज दरों में बैंक का दूसरा रिवीजन है। ये नई दरें 23 अप्रैल 2025 से लागू हो रही हैं।