सरकार ने 1.27 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 1,250 रुपये भेजे हैं। महिलाएं अपना बैंक अकाउंट तुरंत चेक करके पता कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार 10 फरवरी को लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि बहनों को दिया जाने वाला पैसा 1,250 रुपये भविष्य में बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा।