म्यूचुअल फंड्स स्कीम (Mutual Funds Scheme) में नॉमिनेशन (Nomination) करने के लिए 31 मार्च की आखिरी तारीख काफी करीब आ गई है। इस तारीख तक आपके लिए नॉमिनेशन करना जरूरी है। अगर आप किसी वजह से नॉमिनेशन नहीं करना चाहते हो तो इसकी जानकारी आपको 31 मार्च तक अपने म्यूचुअल फंड हाउस को देना जरूरी है। आपको यह काम म्यूचुअल फंड के हर फोलियो में करना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका फोलियो फ्रिज हो जाएगा। इसलिए थोड़ा समय निकालकर यह चेक कर लें कि आपने सभी फोलियो में नॉमिनेशन किया है या नहीं।