लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने में सावधानी जरूरी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सोचसमझ कर खरीदना चाहिए। जल्दबाजी में पॉलिसी खरीदने पर बाद में काफी नुकसान हो सकता है। इसकी वजह यह है कि कंपनियां पॉलिसी बेचने में काफी उत्साह दिखाती हैं। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट कई बार आपके घर का चक्कर लगाने को तैयार रहता है। आप जब बुलाते हैं वह आने को तैयार दिखता है। लेकिन, प्रीमियम का पैसा आपके बैंक अकाउंट से ही निकलते ही वह आपको नजर नहीं आता है।