Get App

आज से बदल गए हैं ये 5 नियम, कहीं जेब को मिलेगी राहत, तो कहीं खर्च होगा पैसा

Rule Changed from 1st May 2024: हर महीने की पहली तारीख को आपके घर के बजट, बैंक और पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आता है। आज 1 मई से कई नये नियम लागू हो गए हैं, जिसमें कई जगह आम लोगों को पैसे बच जाएंगे और कहीं बटुआ जल्दी खाली हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2024 पर 9:38 AM
आज से बदल गए हैं ये 5 नियम, कहीं जेब को मिलेगी राहत, तो कहीं खर्च होगा पैसा
Rule Changed from 1st May 2024: हर महीने की पहली तारीख को आपके घर के बजट, बैंक और पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आता है।

Rule Changed from 1st May 2024: हर महीने की पहली तारीख को आपके घर के बजट, बैंक और पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आता है। आज 1 मई से कई नये नियम लागू हो गए हैं, जिसमें कई जगह आम लोगों को पैसे बच जाएंगे और कहीं बटुआ जल्दी खाली हो जाएगा। मोदी सरकार ने LPG गैस सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। देश के तीन बड़े बैंकों Yes Bank, ICICI Bank और IDFS First Bank ने अपने सेविंग अकाउंट और कार्ड के नियम आज से बदल दिये हैं। इन बैंकों की सर्विस महंगी हो गई है। साथ ही गलती करने पर चार्ज भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं आज से लागू इन नए नियमों के बारे में।

मोदी सरकार ने सस्ता किया LPG सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 20 रुपये तक कम कर दी है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक कम कर दिये हैं। दिल्ली में सिलेंडर के दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 20 रुपए तक कम हुए। अब यहां सिलेंडर 1859 रुपए में मिलेगा। मुंबई में सिलेंडर 19 रुपए कम होकर 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए का हो गया है।

Yes Bank के नए नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें