Get App

LPG Price Cut: 1 जून से गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमत 24 रुपये घटी

LPG Cylinder Price: 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का संशोधित खुदरा मूल्य राजधानी दिल्ली में अब 1,723.50 रुपये है। इससे पहले अप्रैल में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई थी। 7 अप्रैल को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 7:46 AM
LPG Price Cut: 1 जून से गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमत 24 रुपये घटी
14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर यानि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

LPG Cylinder Price Cut: देश में 1 जून से LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं। हालांकि यह कटौती 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में हुई है। सिलेंडर 24 रुपये सस्ता हो गया है। नई दर 1 जून 2025 से लागू है। अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर का संशोधित खुदरा मूल्य राजधानी दिल्ली में 1,723.50 रुपये है। 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर यानि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कमर्शियल LPG सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में होता है। इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में अप्रैल में 41 रुपये और मई में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी। ताजा कटौती के बाद 1 जून से कुछ प्रमुख शहरों में कमर्शियल LPG के नए दाम इस तरह हैं...

बेंगलुरु: 1,796.50 रुपये, पहले कीमत 1,820.50 रुपये थी

भुवनेश्वर: 1,868 रुपये, पहले कीमत 1,892 रुपये थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें