MSSC vs Fixed Deposit: अगर आप एक महिला हैं और अपने लिए सेफ सेविंग का ऑप्शन तलाश रही हैं? महिलाओं के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) दोनों अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। इनमें दोनों में ही महिलाओं को एक तय रिटर्न मिलता है। यहां दोनों योजनाओं में तुलना की गई है ताकि आप सही फैसला ले सको।