Get App

मोबाइल रिचार्ज होंगे महंगे! दिसंबर तक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के रेट्स में होगी 10-20% की बढ़ोतरी

Mobile Tariff Hike: भारत में मोबाइल यूजर्स को जल्द ही झटका लग सकता है। मोबाइल ग्राहकों पर महंगे टैरिफ का बोझ बढ़ने वाला है। टेलिकॉम कंपनियां साल 2025 के अंत तक मोबाइल रिचार्ज प्लान्स महंगे कर सकती हैं। टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि नवंबर-दिसंबर 2025 के आसपास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 4:23 PM
मोबाइल रिचार्ज होंगे महंगे! दिसंबर तक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के रेट्स में होगी 10-20% की बढ़ोतरी
Mobile Tariff Hike: भारत में मोबाइल यूजर्स को जल्द ही झटका लग सकता है।

Mobile Tariff Hike: भारत में मोबाइल यूजर्स को जल्द ही झटका लग सकता है। मोबाइल ग्राहकों पर महंगे टैरिफ का बोझ बढ़ने वाला है। टेलिकॉम कंपनियां साल 2025 के अंत तक मोबाइल रिचार्ज प्लान्स महंगे कर सकती हैं। टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि नवंबर-दिसंबर 2025 के आसपास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। यह बीते छह सालों में चौथी बार होगा जब बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ में इजाफा करेंगी।

10 से 20 फीसदी महंगे हो जाएंगे प्रीपेड रिचार्ज प्लान

टैरिफ प्लान महंगे करने के पीछे बढ़ती लागत और 5G नेटवर्क विस्तार के बीच कमाई और मुनाफा सुधारने का कारण है। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां नेटवर्क बढ़ाने, स्पेक्ट्रम खरीद और रेगुलेटरी चार्जेज में भारी निवेश कर रही हैं। वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को सरकार की हिस्सेदारी में बदलने की मंजूरी पाई है, जिससे सरकार की हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर लगभग 49% हो गई है।

कंपनियां क्यों महंगे करेंगी प्लान्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें