Mobile Tariff Hike: भारत में मोबाइल यूजर्स को जल्द ही झटका लग सकता है। मोबाइल ग्राहकों पर महंगे टैरिफ का बोझ बढ़ने वाला है। टेलिकॉम कंपनियां साल 2025 के अंत तक मोबाइल रिचार्ज प्लान्स महंगे कर सकती हैं। टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि नवंबर-दिसंबर 2025 के आसपास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। यह बीते छह सालों में चौथी बार होगा जब बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ में इजाफा करेंगी।