Get App

Money Mistakes: 20 से 30 साल के लोग अक्सर कर देते हैं ये 10 मनी मिस्टेक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?

Money Mistakes: 20 से 30 की उम्र में की गई छोटी-छोटी मनी मिस्टेक्स लंबे समय तक फाइनेंशियल ग्रोथ रोक सकती हैं। आइए जानते हैं उन 10 वित्तीय गलतियों के बारे में, जो नौजवान अक्सर करते हैं। साथ ही, समय रहते उससे बचने का तरीका भी जानेंगे।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 11:36 PM
Money Mistakes: 20 से 30 साल के लोग अक्सर कर देते हैं ये 10 मनी मिस्टेक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?
जल्दी मुनाफा कमाने के लालच में ज्यादा जोखिम लेने से बचना चाहिए।

Money Mistakes: 20 से 30 की उम्र का दौर जिंदगी के सबसे निर्णायक साल होते हैं। यह करियर की रफ्तार और जीवन की नई जिम्मेदारियों के बीच वो वक्त होता है, जब निवेश की नींव रखी जाती है। लेकिन, यही वह दौर भी है जब कई फाइनेंशियल फैसले जल्दबाजी या जानकारी की कमी के कारण गलत दिशा में चले जाते हैं। यहां 10 ऐसी आम गलतियों की बात हो रही है, जो युवाओं को लंबे वक्त में भारी पड़ सकती हैं।

1. देर से शुरुआत

इस उम्र में करियर सेट करना, पढ़ाई का लोन चुकाना, घूमना-फिरना या शादी जैसे खर्च अहम होते हैं। ऐसे में निवेश को प्राथमिकता नहीं दी जाती। लेकिन इसी देरी के चलते कंपाउंडिंग का सबसे बड़ा फायदा छूट जाता है, जो कि लंबी अवधि में बड़े रिटर्न का आधार होता है। शुरुआत भले छोटी हो, लेकिन समय पर की गई पहल आर्थिक रूप से कहीं अधिक असरदार हो सकती है।

2. जल्दी मुनाफे की चाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें