Money Mistakes: 20 से 30 की उम्र का दौर जिंदगी के सबसे निर्णायक साल होते हैं। यह करियर की रफ्तार और जीवन की नई जिम्मेदारियों के बीच वो वक्त होता है, जब निवेश की नींव रखी जाती है। लेकिन, यही वह दौर भी है जब कई फाइनेंशियल फैसले जल्दबाजी या जानकारी की कमी के कारण गलत दिशा में चले जाते हैं। यहां 10 ऐसी आम गलतियों की बात हो रही है, जो युवाओं को लंबे वक्त में भारी पड़ सकती हैं।
