भारत में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। खासकर उन परिवारों के लिए जिनका कोई सदस्य सिंगापुर में काम करता है। अब भारत और सिंगापुर के बीच पैसे भेजना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने यूपीआई-पेनाउ (UPI-PayNow) रेमिटेंस नेटवर्क से 13 और बैंकों को जोड़ दिया है। यह सुविधा कल 17 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी।
