Monsoon Insurance Claims: हर साल जब मानसून आता है, तो सिर्फ बारिश नहीं, बल्कि सिरदर्द भी साथ लाता है। खासतौर पर घर और कार मालिकों के लिए। घरों की दीवारों में सीलन, फर्नीचर खराब, गैजेट्स फेल और सड़कों पर पानी में डूबी गाड़ियां आम नजारे बन जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है: क्या बीमा कंपनी इस नुकसान को कवर करेगी?