क्या आपके पास कंपनी की तरफ से ऑफर की गई हेल्थ पॉलिसी है? अगर हां तो उसका कवरेज अमाउंट कितना है? दरअसल प्रूडेंट इंश्योरेंस ब्रोकिंग की एक स्टडी से दिलचस्प जानकारियां मिली हैं। स्टडी के मुताबिक, इंडिया में एंप्लॉयीज और उनकी फैमिली के लिए 5 लाख रुपये कवरेज अमाउंट और 50,000 रुपये मैटरनिटी बेनेफिट वाली ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस सबसे कॉमन है। 40 फीसदी से कम कंपनियों ने अपने एंप्लॉयीज 4 लाख से कम कवर अमाउंट वाली पॉलिसी दी हैं। 5 लाख रुपये से ज्यादा कवर की पॉलिसी ऑफर करने वाली कंपनियों की संख्या काफी कम है।