Get App

मल्टी एसेट्स फंड में इनवेस्ट करने से होगी मोटी कमाई, एक्सपर्ट्स इस वजह से दे रहे निवेश की सलाह

मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (एमएएएफ) हाइब्रिड फंड की कैटेगरी में आते हैं। इनके लिए इक्विटी, डेट और गोल्ड में कम से कम 10 फीसदी निवेश करना अनिवार्य है। बाजार की स्थितियों के हिसाब से ये अलग-अलग एसेट्स में अपने इनवेस्टमेंट को एडजस्ट करते हैं, जिससे उतारचढ़ाव के बीच भी इनवेस्टर्स को अच्छा रिटर्न मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2025 पर 11:18 AM
मल्टी एसेट्स फंड में इनवेस्ट करने से होगी मोटी कमाई, एक्सपर्ट्स इस वजह से दे रहे निवेश की सलाह
मल्टी एसेट्स फंड आम तौर पर दो तरह की स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हैं।

कुछ सेक्टर में वैल्यूएशंस अब भी ज्यादा है। बॉन्ड यील्ड में स्थिरता दिख रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (एमएएएफ) में निवेश करने से शानदार रिटर्न मिल सकता है। एमएएएफ हाइब्रिड फंड की कैटेगरी में आते हैं। इनके लिए इक्विटी, डेट और गोल्ड में कम से कम 10 फीसदी निवेश करना अनिवार्य है। इन्हें रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (आरईआईटी), इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनविट्स) और विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों में निवेश करने की भी इजाजत होती है।

 MAAF की इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया ऐसा देश है, जहां लोगों की भावनाएं सोने से जुड़ी हैं। ऐसे में multi-asset allocation funds (MAAFs) लोगों को गोल्ड में निवेश का अच्छा विकल्प है। खासकर अनिश्चित आर्थिक माहौल में सोने में निवेश में लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज की एवीपी अकांक्षा शुक्ला ने कहा, "मल्टी-एसेट फंड्स डायनामिक इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हैं। ये बाजार की स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एसेट्स में निवेश करते हैं। ये फंड्स उन इनवेस्टर्स के लिए सही हैं, जो निवेश में बैलेंस्ड एप्रोच चाहते हैं।"

गोल्ड में भी निवेश का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें