कुछ सेक्टर में वैल्यूएशंस अब भी ज्यादा है। बॉन्ड यील्ड में स्थिरता दिख रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (एमएएएफ) में निवेश करने से शानदार रिटर्न मिल सकता है। एमएएएफ हाइब्रिड फंड की कैटेगरी में आते हैं। इनके लिए इक्विटी, डेट और गोल्ड में कम से कम 10 फीसदी निवेश करना अनिवार्य है। इन्हें रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (आरईआईटी), इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनविट्स) और विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों में निवेश करने की भी इजाजत होती है।