Get App

इस म्यूचुअल फंड ने 10000 के सिप को 20 साल में 2 करोड़ बना दिया

यह फंड ऐसी मिडकैप कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करता है, जिनके फ्यूचर लीडर बनने की संभावना होती है। यह अपना 35-65 फीसदी पैसा लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक्स में इनवेस्ट करता है। 0-30 फीसदी पैसे का निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 12:21 PM
इस म्यूचुअल फंड ने 10000 के सिप को 20 साल में 2 करोड़ बना दिया
यह फंड उन निवेशकों को लिए अच्छा है, जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं और लंबी अवधि के लिए इनवेस्ट करना चाहते हैं।

अगर आप अपनी इनकम का सिर्फ एक हिस्सा रेगुलर इनवेस्ट करते हैं तो आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता। यह निवेश आपको म्यूचुअल फंड की स्कीम में सिप के जरिए करना होगा। एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) की कई ऐसी इक्विटी स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाए हैं। हाम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बार में बता रहे हैं। यह स्कीम केनरा रोबैको म्यूचुअल फंड की है।

2005 में हुई थी इस स्कीम की शुरुआत

इस स्कीम का नाम Canara Robeco Emerging Equities Fund है। इस स्कीम ने सिर्फ 10,000 रुपये हर महीने के SIP को 20 साल में 1.9 करोड़ रुपये बना दिया है। इतना ही नहीं, अगर निवेशक ने इस स्कीम में 10,000 रुपये का सिप 10 साल के लिए भी किया होता तो आज उसका पैसा बढ़कर 28.47 लाख रुपये हो गया होता। यह लार्ज एंड मिड कैप इक्विटी फंड की कैटेगरी में आता है। इस फंड की शुरुआत 11 मार्च, 2005 को हुई थी। यह बॉटम-अप स्टॉक इनवेस्टिंग की स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करता है।

5 सालों में डायरेक्ट प्लान का 19.97 फीसदी रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें