एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एंफी) के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने FY24 में न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) से 66,000 करोड़ रुपये जुटाए। एक साल पहले 62,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। आम तौर पर एक फंड हाउस अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए एनएफओ लॉन्च करता है। म्यूचुअल फंड के एनएफओ को लेकर कई इनवेस्टर्स कनफ्यूज हो जाते हैं। उन्हें यह कंपनियों के आईपीओ जैसा लगता है। लेकिन, एनएफओ और आईपीओ अलग-अलग चीजें हैं। आइए एनएफओ से जुड़ी जरूरी बाते जानते हैं।
