Get App

New Income Tax Bill: अब रहस्य नहीं है नया इनकम टैक्स बिल, यहां जानिए इस बिल के बारे में सबकुछ

नए इनकम टैक्स बिल की एक खास बात यह है कि इसमें टैक्सपेयर्स चार्टर शामिल किया गया है। इसमें टैक्सपेयर्स के अधिकार और उसकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया है। लोकसभा में पेश होने के बाद नया बिल संसद की स्थायी समिति के पास चला गया है। समिति इस बिल पर व्यापक चर्चा करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:56 PM
New Income Tax Bill: अब रहस्य नहीं है नया इनकम टैक्स बिल, यहां जानिए इस बिल के बारे में सबकुछ
अगर आप नए इनकम टैक्स बिल 2025 के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 फरवरी को नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश कर दिया। इस बिल के लागू होने पर इनकम टैक्स के जटिल नियमों और उनकी जटिल भाषा से छुटकारा मिल जाएगा। एसेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर जैसे शब्दों की विदाई हो जाएगी। वित्तमंत्री ने बिल को पेश करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष से इसे वित्त पर संसद की स्थायी समिति के पास भेज देने की गुजारिश की। सवाल है कि इस बिल में क्या है?

ऐसे पीडीएफ कर सकते हैं डाउनलोड

अगर आप नए इनकम टैक्स बिल 2025 (New Income Tax Bill) के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसका पीडीएफ (New Income Tax Bill PDF) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको (https://sansad.in/ls/legislation/bills) पर जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक कर भी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस बिल के लागू होने पर 60 साल से ज्यादा पुराना इनकम टैक्स एक्ट, 1961 इतिहास बन जाएगा। इस बिल में 622 पेज हैं। इनमें 536 सेक्शंस, 23 चैप्टर्स और 16 शिड्यूल हैं।

जटिल शब्दों को इस्तेमाल से हटाया गया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें