Get App

Car insurance premium: नो-क्लेम बोनस को ट्रांसफर कराने से आपके कार इंश्योरेंस का प्रीमियम 50 फीसदी तक घट जाएगा

Car insurance premium: नई कार खरीदने में एनसीबी का फायदा उठाने से इंश्योरेंस का प्रीमियम 50 फीसदी तक घट जाता है। इसे नई कार की पॉलिसी में ट्रांसफर कराना बहुत आसान है। एनसीबी अच्छे तरीके और सावधानी से कार चलाने का इनाम है। समय बढ़ने के साथ एनसीबी बढ़ता जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 5:26 PM
Car insurance premium: नो-क्लेम बोनस को ट्रांसफर कराने से आपके कार इंश्योरेंस का प्रीमियम 50 फीसदी तक घट जाएगा
एनसीबी ट्रांसफर सर्टिफिकेट तीन साल के लिए वैलिड होता है।

कई कार मालिक सिर्फ नियम के पालन के लिए अपनी कार का इंश्योरेंस कराते हैं। हालांकि, हर इंश्योरेंस पॉलिसी में कई बेनेफिट होते हैं। कंपनियां सावधानी से गाड़ी चलाने वालों को रिवॉर्ड देती हैं। अगर आपने अपने इंश्योरेंस पर क्लेम नहीं लिया है तो आपको नो क्लेम बोनस मिलता है। कई लोग नई कार खरीदने के दौरान अपने एनसीबी को गंवा देते हैं। अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तो आप एनसीबी का फायदा उठा सकते है।

नई कार खरीदने पर मिलेगा फायदा

नई कार खरीदने में एनसीबी का फायदा उठाने से इंश्योरेंस का प्रीमियम 50 फीसदी तक घट जाता है। इसे नई कार की पॉलिसी में ट्रांसफर कराना बहुत आसान है। एनसीबी अच्छे तरीके और सावधानी से कार चलाने का इनाम है। समय बढ़ने के साथ एनसीबी बढ़ता जाता है। क्लेम-फ्री पहले साल में इसकी शुरुआत 20 फीसदी से होती है। फिर पांच साल के बाद यह बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच जाता है।

एनसीबी नई कार की पॉलिसी में ट्रांसफर हो जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें