No Fuel for Old Vehicle: देश की राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई 2025 से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। यह फैसला Commission for Air Quality Management (CAQM) ने लिया है। ताकि, बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके। लेकिन अब इस नई नीति को लेकर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने चिंता जताई है। एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया है कि इस नियम के तहत डीलरों पर लगाए गए दंडात्मक प्रावधानों को हटाया जाए।