Note Exchange: आज से 2,000 रुपये के नोटों की बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप अपने 2,000 रुपये के नोट बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर एक्सचेंज करा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज पहले दिन नोट बदलने वालों की भीड़ उमड़ सकती है। 3 दिन पहले 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। ग्राहक 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में चेंज या अकाउंट में जमा करवा सकते हैं।