Get App

बिना कार्ड के ATM में भी जमा कर सकते हैं कैश! RBI की नई सर्विस, ये है तरीका

अब ग्राहक बैंक ATM पर भी कैश जमा कर सकते हैं। RBI ने ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू की है। अब आप ATM जाकर UPI के माध्यम से कैश जमा कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रबीशंकर ने ग्राहकों के लिए कैश जमा को और भी आसान बनाने के लिए एक नई सर्विस की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 4:27 PM
बिना कार्ड के ATM में भी जमा कर सकते हैं कैश! RBI की नई सर्विस, ये है तरीका
अब ग्राहक बैंक ATM पर भी कैश जमा कर सकते हैं।

अब ग्राहक बैंक ATM पर भी कैश जमा कर सकते हैं। RBI ने ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू की है। अब आप ATM जाकर UPI के माध्यम से कैश जमा कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रबीशंकर ने ग्राहकों के लिए कैश जमा को और भी आसान बनाने के लिए एक नई सर्विस की घोषणा की है। अब ग्राहक बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए UPI के जरिए अपने या किसी और के बैंक खाते में ATM से पैसे जमा कर सकेंगे। इस सर्विस का नाम UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है।

UPI-ICD कैसे करेगा काम?

UPI-ICD का मकसद ATM के माध्यम से कैश जमा करने की प्रोसेस को आसान और सुविधाजनक बनाना है। यहां जानें कि यह कैसे काम करेगा।

ATM का पता लगाएं: सबसे पहले उस ATM का पता लगाएं जिसमें कैश रिसाइक्लिंग मशीनें हों और जो UPI-ICD को सपोर्ट करते हों।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें