PFRDA ने NPS (National Pension Scheme) को इनवेस्टर-फ्रेंडली बनाने का फैसला किया है। इसमें ज्यादा इक्विटी एलोकेशन की इजाजत, फंड मैनेजर्स के ज्यादा चॉइसेज और एक साल में कई एसेट एलोकेशन (Asset Allocation) में बदलाव की इजाजत शामिल है। PFRDA करीब 7.3 लाख करोड़ रुपये के एसेट का प्रबंधन करता है।