NTR Bharosa Pension Scheme: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार (1 जुलाई) को 'एनटीआर भरोसा' पेंशन योजना का शुभारंभ कर दिया। संशोधित योजना के तहत, सरकार की एनटीआर भरोसा पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री नायडू ने सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मंगलगिरी निर्वाचन क्षेत्र के पेनुमाका गांव में कुछ घरों का दौरा किया और लाभार्थियों को खुद अपने हाथों से चेक सौंपी। उन्होंने एक लाभार्थी के घर जाकर उसे पेंशन की राशि दी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।