Page Industries के जून तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। इस दौरान कंपनी के मार्जिन और वॉल्यूम में इजाफा हुआ है। कंपनी ने कहा है कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत के बाद इस फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में वॉल्यूम और बढ़ेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑटो रिप्लेनिशमेंट सिस्टम (ARS) का खराब असर अब खत्म हो रहा है। अब कंपनी की प्राइमरी सेल्स उसकी सेकेंडरी सेल्स के अनुरूप दिख रही है। कंपनी को अपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ का भरोसा है। उसे इंडिया में प्रीमियम प्रोडक्ट्स में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी का फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी का ब्रांड इमेज स्ट्रॉन्ग है और रिटर्न रेशियो अच्छा है।