पर्सनल लोन लेना ग्राहक के लिए काफी आसान है। इसमें ज्यादा पेपरवर्क की जरूरत नहीं पड़ती है। आजकल तो रोजाना फोन पर पर्सनल लोन ऑफर के कई मैसेज आते रहते हैं। इनमें कुछ ऑफर बड़े बैंकों के भी होते हैं। बाकी एनबीएफसी के होते हैं। आपको आंख बंदकर किसी ऑफर का इस्तेमाल नही करना चाहिए। इससे बाद में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों को ठीक तरह से जान और समझ लेना जरूरी है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।