घर का सपना पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए गांवों, शहरों में करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है। जिन गांवों में लोगों को पक्के घर बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, वहां इस योजना के जरिए जल्द ही पक्के घर बन गए। कहने का मतलब ये हुआ कि पीएम आवास योजना के जरिए गृहस्थी संवर जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में इस योजना के उल्टे नतीजे सामने आए हैं। 11 पतियों की जिंदगी संवरने के बजाय उजड़ गई है। पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही 11 पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई हैं।