Get App

PM Awas Yojana: पहली किश्त मिलते ही 11 पत्नियां प्रेमी के साथ फरार, घर बनाने से पहले उजड़ गई गृहस्थी

PM Awas Yojana Money: प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। इस योजना के जरिए जहां गृहस्थी संवर जाती है, वहां उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में 11 लोगों की गृहस्थी उजड़ गई। पीएम आवास की पहली किसश्त मिलते ही 11 पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं हैं। अब पति अगली किश्त नहीं जारी करने की गुहार लगा रहे हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 07, 2024 पर 4:15 PM
PM Awas Yojana: पहली किश्त मिलते ही 11 पत्नियां प्रेमी के साथ फरार, घर बनाने से पहले उजड़ गई गृहस्थी
PM Awas Yojana Money: पीएम आवास योजना की पहली किश्त 40,000 रुपये पाते ही जिले की 11 पत्नियां पतियों को छोड़ चुकी हैं।

घर का सपना पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए गांवों, शहरों में करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है। जिन गांवों में लोगों को पक्के घर बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, वहां इस योजना के जरिए जल्द ही पक्के घर बन गए। कहने का मतलब ये हुआ कि पीएम आवास योजना के जरिए गृहस्थी संवर जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में इस योजना के उल्टे नतीजे सामने आए हैं। 11 पतियों की जिंदगी संवरने के बजाय उजड़ गई है। पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही 11 पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई हैं।

मामले का खुलासा होने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पीड़ित पति अब सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। सभी पीड़ित पति अफसरों से पीएम आवास योजना की अगली किश्त नहीं जारी करने की गुहार लगा रहे हैँ। फिलहाल अधिकारी भी अगली किश्त नहीं जारी करने की तैयारी में जुट गए हैं।

उजड़ गया सपनों का महल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के 108 गांव में वित्ती वर्ष 2023-24 में 2350 लाभार्थियों का चयन हुआ था। इसमें से करीब 90 फीसदी से अधिक लाभार्थियों का आवास पूरा भी हो चुका है। वहीं इस योजना में महिलाएं भी शामिल हैं। इसी के तहत ब्लॉक क्षेत्र के ठूठीबारी, शीतलापुर, चटिया, रामनगर, बकुलडिहा, खेसहरा, किशुनपुर और मेधौली गांव के लोगों को भी फायदा हुआ। इन गांवों की 11 महिला लाभार्थी पूरे देश में सुर्खियों में छा गई है। इन 11 महिलाओं की खाते में पीएम आवास योजना की पहली किश्त के रूप में जैसे ही 40,000 रुपये आए तो अपने पतियों को फौरन छोड़ दिया और 40,000 रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें