PM Awas Yojana: ग्रामीण विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों के लिए खुशखबरी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशों के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Gramin) के तहत उत्तर प्रदेश को 1,44,220 घरों का एक्स्ट्रा कोटा दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने 18 मई को ग्रामीण विकास मंत्रालय से उत्तर प्रदेश को एक्सट्रा घरों को आवंटित करने के लिए रिक्वेस्ट किया था, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसका सीधा फायदा यूपी के लोगों को मिलने वाला है।